Thursday, 31 July 2014

Holy book Thoughts on Life, हे प्रियो अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं


हे प्रियो अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं |- 1 यूहन्ना:-3:2 

अगर प्रभु येशु मसीह आज आता है तो क्या आप उससे मिलने के लिये तैयार हैं? नही हो ? तो भाइयो ,बहनो अपने आप को तैयार कीजिये क्योंकी जिस घड़ी के विष्य में तुम सोचते भी नहीं हो, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जायेगा। 


शांत होकर परमेश्वर को अपना कार्य करने दो और देखना कि परमेश्वर तुम्हारी बिगड़ी हालत को महिमामय स्थिति में कैसे परिवर्तित करता है।

जब हम परमेश्वर के प्रेम को दूसरों के साथ बांटते हैं तब हम प्रभु येशु के प्रति अपना सच्चा प्रेम दिखाते हैं।

जब तू प्रार्थना करे, तो अपनी कोठरी में जा, और द्वार बन्‍द कर के अपने पिता से जो गुप्‍त में है प्रार्थना कर; और तब तेरा पिता जो गुप्‍त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा। -

Related Posts:

  • Holy book Thoughts on Life, हे प्रियो अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं !-- @page { margin: 2cm } P { margin-bottom: 0.21cm } A:link { so-language: zxx } -- हे प्रियो अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं |- 1 यूहन्ना:-3:2  अगर प्रभु येशु मसीह आज आता है तो क्या आप उससे म… Read More
  • Pray Like Everything Depends on Jesus p { margin-bottom: 0.25cm; line-height: 120%; }a:link { } • God not only listen our requests, He promises to answer them, in His perfect timing, in His perfect vestige. Jesus tells us, “Your Father knows what you need … Read More
  • Daniel raj:@thoughts of the day !-- @page { margin: 2cm } P { margin-bottom: 0.21cm } -- और अपके मन के आत्क़िक स्‍वभाव में नथे बनते जाओ। और नथे मनुष्यत्‍व को पहिन लो , जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धामिर्कता, और पवित्रता में सृजा गया ह… Read More

0 comments:

Post a Comment