Saturday, 2 August 2014

God is my Life so Live for Jesus Die for Jesus by Daniel Raj

" यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा।" Romans 10:9 —



"हे परमेश्वर, हे मेरे बल, मैं तुझ से प्रेम करता हूं। यहोवा मेरी चट्टान, और

 मेरा गढ़ और मेरा छुड़ाने वाला है; मेरा ईश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं

शरणागत हूं, वह मेरी ढ़ाल और मेरी मुक्ति का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़

 है। मैं यहोवा को जो स्तुति के योग्य है पुकारूंगा; इस प्रकार मैं अपने 

शत्रुओं से बचाया जाऊंगा॥ "यहोवा ने आज के दिन को बनाया है।

आओ हम हर्ष का अनुभव करें और आज आनन्दित हो जाये! 

भजन संहिता 118:24

0 comments:

Post a Comment